देश दुनिया में कोरोना के केस में कमी आ रही है।पिछले 24 घंटे में विश्व में कोरोनावायरस के नए 20,32,690 मामले दर्ज किए गए। वहीं भारत में यह संख्या 2,52,774 की रहीं। पिछले दिनों के मुकाबले ये आंकड़ा करीब 50 हजार कम है। वहीं भारत में 607 लोगों की कोरोनावायरस से मौत भी हुई। गुजरात में भी कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 13805 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन एक दिन में 25 लोगों की मौत भी हुई।वहीं वडोदरा में सोमवार को कोरोना के 3255 नए मामले सामने आए।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित