राजस्थान रॉयल्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए आज दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को अपनी टीम में शामिल किया। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज शम्सी दूसरे वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे, जो रॉयल्स की टीम से जुड़ेंगे।
More Stories
गुजरात सरकार की बड़ी घोषणा, 23 IPS अधिकारियों के बाद अब 26 IAS अधिकारियों के प्रमोशन, देखे List
Old Fashion हुआ GenZ! ‘जेनरेशन BETA’ के होंगे आज से जन्मे बच्चे
क्या भारत आकर तहव्वुर राणा बोलेगा, 26/11 के राज खोलेगा?