आज पूरा गुजरात कोरोना महामारी से बहुत बुरी तरह जूझ रहा है।
वही दूसरी ओर वडोदरा शहर में एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया शहर से आई, निगोवी अमुनल हैरिसन नमक एक छात्र, जो वड़ोदरा के एमएस विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी.
वह हालही में कोरोनावायरस से संक्रामित हो गई थी, जिसके बाद उसका इलाज वडोदरा के गोत्री अस्पताल मई चल रहा था। लेकिन अभी कुछ देर पहले ही जब अस्पताल में उसका इलाज ही रहा था, कि उसी दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। हालाकि, उसके शव को तंजानिया भेजने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है। और साथ ही में स्थानीय पुलिस को अंतिम कार्रवाई के लिए शव को विदेश ले जाने की अनुमति दी गई है।
More Stories
Fukrey3: कॉमेडी लोडेड फुकरापंती देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू हो रही एडवांस बुकिंग
कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल-खरगे, केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार
गुजरात: इस गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता, सड़कों पर किसी संप्रदाय का नहीं बल्कि लहराता है ‘तिरंगा झंडा’