देश दुनिया में लगातार रोजाना रिपोर्ट हो रहे कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में विश्व में कोरोनावायरस के नए 26,96,034 मामले दर्ज किए गए। भारत देश में शुक्रवार को कोरोना के नए 1,41,374 केस सामने आए। गुजरात में शुक्रवार को 5396 नए मामले सामने आए। गुजरात में 7 महीनों बाद कोरोना केस ने 5000 का आंकड़ा पार किया है।वही वड़ोदरा में 281 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 204 दिनों बाद कोरोना से वड़ोदरा में पहली मौत भी हुई।शुक्रवार को दर्ज पॉजिटिव मरीजों में 1 साल से छोटे 3 बच्चे और 10 साल से छोटे 8 बच्चे भी शामिल है।
More Stories
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार
पैदल संसद से लेकर ऑटो-रिक्शा तक, सादगी के प्रतीक अटलजी की अनसुनी कहानियां
जल्द ही शुरू होगी वडोदरा से दुबई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सभी तैयारियां पूरी