विधनसभा चुनाव: UP में सेकेंड फेज में 65% वोटिंग
उत्तर प्रदेश में फर्स्ट फेज की तरह दूसरे फेज में भी फर्स्ट क्लास वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 65% वोट डाले गए। 3 मुस्लिम बहुल सीटों पर 72% से ज्यादा वोटिंग हुई यानी करीब 11% ज्यादा।
उत्तराखंड में 64.29% हुई वोटिंग, 2017 के मुकाबले 3% काम
गंगा-यमुना की पावन लहरों से सजी देवभूमि उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम को पोलिंग बूथ से मिले आंकड़ों के हिसाब से 64.29% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
हालांकि इस बार राज्य के वोटर्स का उत्साह 2017 विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम रहा है।
गोवा में 79.16% रहा पोलिंग, CM सावंत की सीट पर 89% मतदान
इसके अलावा, देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य में पोलिंग खत्म होने तक 79.16% मतदान हुआ। नॉर्थ गोवा की सीटों पर 80.24%, जबकि साउथ गोवा की सीटों पर 78.21% पोलिंग दर्ज किया गया है।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत