CATEGORIES

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Tuesday, October 22   4:53:16

बिहार में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ खुलेंगे स्कूल

छह जुलाई से बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है। इसको देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अब सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अब टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सोमवार को इसकी जानकारी दी।

इसके साथ ही अब विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। वहीं, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा।