सेना की तरफ से खासतौर पर तैयार कोविड सुविधा केंद्रों पर RVC के करीब 18 अधिकारी और 120 से ज्यादा जेसीओ व अन्य रैंक के सैन्यकर्मी तैनात किए गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में भारतीय सेना कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चिकित्सकीय सेवाओं को मजबूती देने के लिए अब ऐसा सख्त कदम उठाया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 एक जीव से दूसरे में फैलने वाला रोग है और वेटरनरी साइंस व मानव शरीर का औषध विज्ञान व जैव रसायन बिल्कुल समान है। और तो और RVC की टीम प्राणीजन्य रोगों को रोकने के लिए भी 24 घंटे काम करती है, इसी को ध्यान में रखते हुए सेना ने अपना मदद का हाथ इनकी तरफ बढ़ाया है।
इसके अलावा अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी पशु चिकित्सकों को आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए स्टैंडबॉय पर रखा गया है। इसके अलावा इन डॉक्टरों को अस्पतालों में पोस्टमार्टम आदि में मदद देने के लिए भी उपयोग किया जा रहा है।
More Stories
Fukrey3: कॉमेडी लोडेड फुकरापंती देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू हो रही एडवांस बुकिंग
कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल-खरगे, केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार
गुजरात: इस गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता, सड़कों पर किसी संप्रदाय का नहीं बल्कि लहराता है ‘तिरंगा झंडा’