अहमदाबाद क्राइम ब्रांच अब स्वीटी पटेल मामले की जांच कर रही है, जो पूरे राज्य में कोहराम मचा रहा है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी समेत टीम आज जांच के लिए वडोदरा पहुंची. कर्जन स्थित पीआई अजय देसाई के आवास और दहेज के अटाली गांव, जहां मानव अवशेष मिले थे, दोनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हड्डियां (दहेज के अटाली गांव) जगह से मिली हैं। जगह की जांच और कमीशनिंग भी की गई है। कल फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच की जाएगी। इस मामले के सभी जरूरी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।स्वीटी पटेल के लापता होने के मामले में पुलिस ने उसके पति अजय देसाई का पॉलीग्राफ टेस्ट और नारकोटेस्ट टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पर सबकी नजर है। साथ ही, इस मामले में दहेज के अटाली गांव से निष्कर्षों की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण भेजे गए हैं। हालांकि ये सभी फॉरेंसिक रिपोर्ट इस मामले में अहम साबित होंगी।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल