नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। बुधवार रात से जारी रुक-रुक कर बारिश के चलते सुबह के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही कोहरा और स्मॉग की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। खासतौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बारिश और कोहरे ने बिगाड़ा जनजीवन
पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश ने सड़कों और रेलवे स्टेशन पर लोगों को परेशान कर दिया। बुधवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखा गया, जिससे दफ्तर जाने वाले लोग और स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हुई। भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई थी। बृहस्पतिवार सुबह भी स्मॉग और मध्यम कोहरा छाया रहा। शाम और रात के समय स्थिति में खास सुधार की उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने की संभावना है।
प्रदूषण का बढ़ा खतरा, फिर लागू हुआ GRAP-4
बारिश और कोहरे के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 और 4 को फिर से लागू कर दिया गया है। इससे निर्माण कार्य और औद्योगिक गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और मौसम की मार का यह संयुक्त असर हर साल देखने को मिलता है। हालांकि प्रशासन ने GRAP जैसे उपाय लागू किए हैं, लेकिन इनका प्रभाव सीमित ही नजर आता है। बारिश और कोहरे से यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए सरकार को सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहिए। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के दीर्घकालिक उपायों पर काम करने की आवश्यकता है।
बारिश और कोहरे ने जहां ठंड बढ़ाई है, वहीं प्रदूषण और यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। ऐसी स्थिति में सरकार और आम जनता को मिलकर प्रयास करने होंगे ताकि हर साल आने वाली इन चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।
More Stories
गुजरात के वडनगर में ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ ने पीएम मोदी के बचपन के स्कूल का कायाकल्प किया, अमित शाह ने ‘प्रेरणा स्कूल’ का उद्घाटन किया
वडोदरा: 17 जनवरी से एक महीने के लिए बंद रहेंगे जेतलपुर और लालबाग ब्रिज, ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जारी
मौत के दरवाजे से वापसी! केरल के कन्नूर से चौंकाने वाली घटना, जानें पूरा मामला