दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश में फिलहाल तुतु मैमे की कहानी चल रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस हो या भाजपा दोनों की रैलियां कर जनता के सामने एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। इतने दिनों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को शहजादा-शहजादा कह कर निशाना साध रहे थे वहीं अब राहुल गांधी की बहन ने जनता के सामने भाई का पक्ष लेते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान दिया जो समाचारों की सुर्खियां बन गया।
बता दें की पीएम मोदी ने आज शनिवार 4 मई को झारखंड के पलामू और गुमला में जनसभा की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके आशीर्वाद से मोदी पर 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। मोदी मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है। परिवारवाद पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों के लिए पैसा जमा कर रहे हैं। मेरे पास ना साइकिल है ना घर। मेरा परिवार और वारिस तो आप लोग हैं। मैं आपको विकसित भारत देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों को मेरे आंसू अच्छे लगते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी गुजरात के बनासकांठा में हमलावर हुई। राहुल गांधी को शहजादा कहने का जवाब प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कहकर दिया। उन्होंने कहा, ‘वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।’
उन्होंने कहा कि मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। ये शहजादे चार हजार किलोमीटर पैदल चले हैं। दूसरी तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी हैं। घर से थोड़ी ही दूर पर 600 किसान शहीद हो गए, घर से नहीं निकले। ये है उनकी कार्यशैली!
More Stories
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार