बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एडल्ट फिल्म मामले में अपनी बात रखी हैl पूनम पांडे ने बताया की ‘मुझे धमकी दी गई और मुझसे जबरन कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गयाl इसमें लिखा था, ‘मुझे शूट करना होगा, एक्सपोज करना होगा और मुझे किसी खास प्रकार से दिखना होगा जो कि उनकी मांग के अनुसार होगा, अन्यथा वह मेरी व्यक्तिगत चीजें लीक कर देंगेl’पूनम पांडे ने यह भी कहा, ‘जब मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के फेवर में नहीं थी और कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करना चाहती थी तो उन्होंने मेरा व्यक्तिगत मोबाइल नंबर इस मैसेज के साथ लीक कर दिया, ‘मुझे अभी फोन करेंl मैं आपके लिए कपड़े उतार दूंगीl’ मुझे याद हैl इसके बाद मुझे कई फोन आए, वह भी हजारों की संख्या में जो कि गलत समय पर आए थे और मुझसे अनचाही डिमांड कर रहे थेl लोगों ने मुझे अश्लील फोटो भेजनी शुरू कीl मैंने अपना घर भी छोड़ दिया था कि कुछ अनहोनी ना हो जाएl
More Stories
अयोध्या में दीपोत्सव का ऐतिहासिक शुभारंभ: दिव्य प्रकाश में झिलमिलाई भगवान राम की नगरी
मोमोस खाने के बाद एक महिला की हुई दर्दनाक मौत! जानें, क्या हैं मोमोस खाने के भयानक दुष्प्रभाव?
आयुष्मान योजना पर गहराया सियासी विवाद, Arvind Kejriwal ने PM Modi पर साधा निशाना