पप्पू, फेंकू, बंटाधार, मामू जैसे तमाम वह शब्द जो नेताओं के बयानों को धार देते थे, उन्हीं शब्दों को अब एमपी विधानसभा में माननीय अपनी जुबान पर नहीं ला पाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आगामी मॉनसून सत्र के लिए ऐसे करीब 200 शब्दों की सूची तैयार करवाई है। जिसे सदन में बोलने पर मनाही रहेगी। जल्द ही विधायकों को ऐसे शब्दों की सूची उपलब्ध करा दी जाएंगी। मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब सदन शुरू होने से पहले ही विधायकों को बता दिया जाएगा सदन के भीतर उन्हें कौन कौन से शब्दों को बोलने से बचना है। 9 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मानें तो इस बार लोकसभा की तर्ज पर मध्यप्रदेश विधानसभा में ऐसे शब्दों की एक डिक्शनरी बनवाई गई है जिसमे पप्पू, फेंकू, नालायक, गधा जैसे करीब 200 शब्द हैं जो सदन के भीतर असंसदीय माने जाते हैं।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग
अब होगा Deepfake का खेल खत्म? CAA और YouTube ने मिलाया हाथ