अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने और चीन को गुमराह कर अपना मकसद साधने के लिए पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है। इस साजिश के तहत वह पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों पर खुद हमले करवा रहा है और उसकी आड़ में जहां एक तरफ चीन को अपना महत्व बताते हुए सुरक्षा के नाम पर और ज्यादा फंड चाहता है, वहीं ये भी चाहता है कि चीन उसके साथ मिलकर भारत को बदनाम करे और उसका नाम FATF की ब्लैकलिस्ट से बाहर निकलवाने में मदद करें। चीन ने अपने नागरिकों पर हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान के जवानों को चीन बुलाया था जहां हुई बैठक के बाद चीनी परियोजना का काम देख रहे जनरल बाजवा से सुरक्षा का काम वापस ले लिया गया।
More Stories
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?
दिल्ली में BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च, कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड