07-07-2023, Friday
पाक आर्मी के पास रिजर्व फ्यूल की कमी
1 किमी में 2 लीटर तेल इस्तेमाल करते हैं पाक के T-80 टैंक
पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का असर उसकी सेना पर पड़ रहा है। यूरेशियन टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने फ्यूल की कमी होने की वजह से अगले 5 महीने यानी दिसंबर तक कोई भी मिलिट्री ड्रिल नहीं करने का फैसला किया है। मिलिट्री ट्रेनिंग के डायरेक्टर जनरल ने इसे लेकर सभी विभागों को एक लेटर जारी किया है।इसमें सैन्य अभ्यास टालने की मेन वजह ‘रिजर्व फ्यूल’ की कमी बताई गई है। दरअसल, रिजर्व फ्यूल सेना के रूटीन कामों के लिए सुरक्षित रखा जाता है। ये वॉर रिजर्व से अलग होता है। वॉर रिजर्व जंग लड़ने के लिए सुरक्षित रखा गया फ्यूल होता है।
मिलिट्री एक्सपर्ट और भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल दनवीर सिंह के मुताबिक पाकिस्तान सैन्य अभ्यास के लिए T-80 टैंक काफी इस्तेमाल में लाता है। जो प्रति किलोमीटर 2 लीटर फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सैन्य अभ्यास के लिए सेना को काफी फ्यूल की जरूरत पड़ती है।
More Stories
पाकिस्तान की संसद में घुसा जूता चोर, एक दो नहीं बल्कि उड़ा ले गया 20 जोड़े, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तान के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव, 42 अबज के खर्च के साथ अन्य खर्च मिलकर 47 अबज तक आंकड़ा पहुंचने की संभावना
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला