ऐतिहासिक महत्व वाले गुजरात के वड़ोदरा के रावपुरा पुलिस थाने में 30 जून रात 12 बजे वड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिंहा कोमार ने पुलिस स्टेशन की डायरी में नोट कर शहर में भारतीय न्यायिक संहिता के अमल का प्रारंभ कराया है।
इस संहिता के अमल से व्यस्कों को महिलाओं और बच्चों को ज्यादा सुरक्षा मिल पाएगी, ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया है। रावपुरा पुलिस स्टेशन का निर्माण 18वीं सदी में हुआ है, जब आईपीसी 1860 का अमल देश में होता था। और अब 30 जून रात 12 बजे से आईपीसी की धारा कैंसल कर भारतीय न्याय संहिता का अमल शुरू हुआ है ऐसे में बड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर ने इसका प्रारंभ ऐतिहासिक रावपूरा पुलिस थाने से ही करवाया है।
नए कानून के अमलीकरण के लिए शहर पुलिस के 3000 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। जिसकी सुविधा वड़ोदरा के नागरिकों को मिल पाएगी।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत