देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से उबरकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1.5 लाख के पार रही। सोमवार को रात 9.30 बजे तक 1 लाख 51 हजार 988 लोग डिस्चार्ज घोषित किए जा चुके थे। हालांकि नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी 2 लाख के पार ही रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 32 हजार नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए, जबकि 299 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब डेली केस में गिरावट हुई है।दिल्ली में रविवार के मुकाबले एक्टिव केस में 5,837 की गिरावट हुई है।
वहीं गुजरात की बात करें तो, रविवार को 10,150 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6096 ठीक हुए और 8 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 9.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,159 लोगों की मौत हो गई। कुल 63,610 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
More Stories
अंबाजी रोड पर भीषण ट्रिपल एक्सीडेंट: जीप, बस और बाइक की टक्कर में मासूम सहित 6 की मौत, 7 गंभीर घायल
पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला ; पाकिस्तान से हर प्रकार का आयात पूरी तरह बंद, जानिए द्विपक्षीय व्यापार पर इसका क्या होगा असर……
गुजरात की 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता को 72 दिनों में न्याय….. रेप करने वाले को फांसी की सजा