विश्व की सबसे खुबसूरत महिलाओं के कुंभ की शुरुआत होने जा रही है। 18 नवंबर से 72 वीं मिस यूनिवर्स का आगाज अल साल्वाडोर में होने जा रहा है। फैशन और सौंदर्य प्रेमी इस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार होने वाला मिस यूनिवर्स 2023 बहुत सारे कारणों की वजह से खास होने वाला है। इसमें 90 देशों की महिलाएं शिरकत करने वाली हैं। इस कार्यक्रम को एक सीरीज में किया जा रहा है, जिसमें व्यक्तिगत बयान, इंटरव्यू और इवनिंग गाउन और स्विमवीयर में रैंप वॉक किया जाएगा।
यह आयोजन में पहली बार एक मां और विवाहित महिला भाग लेने जा रही है। ऐसा पहली बार किया जा रहा है इसलिए यह बेहद खास माना जा रहा है। कोलंबिया की मारिया कैमिला एवेला मोंटेनेट और ग्वाटेमाला की मिशेल कोहन हैं। ये महिलाएं विवाहित और एक मां भी है।
इस बार कौन कर रहा भारत का रिप्रेजेन्ट
इस साल होने वाले 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्वेता शारदा भारत को रिप्रेजेन्ट करने वाली हैं। चंडीगढ़ की रहने वाली 22 साल की श्वेता मॉडल और डांसर हैं। 16 साल की उम्र में वे एक प्रोफेशनल डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चली गई थीं। इतना ही नहीं वे झलक दिखलाजा में कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
इस साल मिस यूनिवर्स की मेजबानी के लिए अल साल्वाडोर को चयनित किया गया है। ये प्रतियोगिता अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में की जाएगी, जिसमें 13 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
More Stories
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें