CATEGORIES

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
December 7, 2023

गायकी अंग से बजने वाली सितार के बिखरे सुर, वडोदरा के सितार वादक नारायण भवरिया का देहांत

गुजरात के वडोदरा शहर को कलानगरी के नाम से जाना जाता है। कला से सराबोर यह शहर कई मशहूर कलाकारों के नाम से जाना जाता है। इन्हीं में से एक हैं सितार वादक नारायण भवरिया जिन्होंने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।

वडोदरा के मशहूर सितार वादक नारायण भवरिया महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिती के फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक भी रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद कलाप्रेमियों में शोक की लहर आ गई है।

म्युजिक कंपोजर अभिजीत खांडेकर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गायकी अंग से बजने वाली सितार के सुर आज बिखर गए। वडोदरा के मशहूर सितार वादक और महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक आदरणीय श्री नारायण भवरिया जी का आज देहांत हुआ। मेरे जितने भी रिकॉर्डिंग में सितार बजाया वो नारायण जी ने ही बजाया है। बहोत ही विनम्र स्वभाव और क्षणिक चुटकुलों में उनका जवाब नही था ।। भगवान उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे और पूरे भवरिया परिवार पर आए दुःख को सुकून प्रदान करे ऐसी ईश्वर चरण में प्रार्थना।। ॐ शांति 🙏🙏🙏”