रशिया के साथ चल रहे तनाव के चलते यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले गुजरात के वडोदरा के डेढ़ सौ से ज्यादा छात्रों को वापस लौटना पड़ सकता है। इन छात्रों को लगेज पैक करके रखने की सूचना एजेंट द्वारा दे दी गई है। जिसके बाद वेस्टर्न यूक्रेन की बुकोविना स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले वड़ोदरा के छात्र भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं।इस मामले यूक्रेन पेरेंट्स एसोसिएशन के अजय पंड्या ने बताया कि केंद्र सरकार की सहायता लेकर छात्रों को वापस लेने की मांग की जा रही है। पूरे भारत से 18000 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं जिसमें से तीन से चार हजार छात्र गुजरात और 150 से ज्यादा छात्र बड़ोदरा के हैं।
More Stories
ममता बनर्जी का बड़ा आरोप: भाजपा ने फर्जी वोटरों से दिल्ली और महाराष्ट्र चुनाव जीते, बंगाल में भी यही चाल चलेगी
समुद्र से बाहर आई विनाशकारी OarFish मछली ,क्या हो जाएगा कलयुग का अंत? जानें पूरी सच्चाई
सभी धर्मों की एकता के प्रतीक महान संत रामकृष्ण परमहंस