प्रयागराज:महाकुंभ 2025 का चौथा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह से सराबोर है। अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और हर दिन करीब 2 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
10 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे कुंभ
बुधवार को कुंभ मेले में 10 देशों से 21 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। ये मेहमान सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो और यूएई से आए हैं। यह वैश्विक स्तर पर कुंभ की बढ़ती पहचान और लोकप्रियता का प्रमाण है।
फ्लाइट किराए में भारी बढ़ोतरी
दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट्स के किराए में 21% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के अनुसार, भोपाल से प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया जहां पहले 2,977 रुपए था, अब यह बढ़कर 17,796 रुपए तक पहुंच गया है।
श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली पर कार्रवाई
श्रद्धालुओं को सड़क से घाट तक पहुंचाने के लिए कुछ बाइकर्स ने 2,000 से 3,000 रुपए तक वसूले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महाकुंभ में चार चांद
16 जनवरी से 24 फरवरी तक कुंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। आज गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। यमुना और सरस्वती पंडालों में भी सांस्कृतिक आयोजन शुरू हो चुके हैं।
रिलायंस का ‘कैम्पा आश्रम’
महाकुंभ में रिलायंस ने ‘कैम्पा आश्रम’ बनाया है, जहां श्रद्धालुओं को आराम और जलपान की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, कुंभ क्षेत्र में साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगाए गए हैं।
IRCTC की टेंट सिटी फुल
IRCTC की टेंट सिटी 30 जनवरी तक फुल हो चुकी है। अब फरवरी के पहले सप्ताह में ही बुकिंग उपलब्ध होगी। यहां दो व्यक्तियों के सुपर डीलक्स रूम का किराया 16,200 रुपए और विला का किराया 20,000 रुपए है।
कुंभ मेले का यह विशाल आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर का प्रमाण है। हालांकि, फ्लाइट किराए और कुछ स्थानों पर मनमानी वसूली से श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। सरकार और प्रशासन को इन मुद्दों पर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि यह आयोजन और भी सुगम और यादगार बने।
More Stories
गुजरात के वडनगर में ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ ने पीएम मोदी के बचपन के स्कूल का कायाकल्प किया, अमित शाह ने ‘प्रेरणा स्कूल’ का उद्घाटन किया
वडोदरा: 17 जनवरी से एक महीने के लिए बंद रहेंगे जेतलपुर और लालबाग ब्रिज, ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जारी
दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, प्रदूषण और यातायात प्रभावित: जानें पूरी खबर