कुछ समय पहले ही अपारशक्ति खुराना ने पत्नी आकृति आहूजा की प्रेगनेंसी कन्फर्म की थी। और अब दोनों माता पिता भी बन गए हैं। आज आकृति आहूजा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। जिसकी जानकारी स्पेशल अंदाज में अपारशक्ति ने खुद फैंस को दी है। यानि आयुष्मान खुराना बन गए हैं ताऊ। क्योंकि घर में आ गया है एक और नन्हा सदस्य।
अपारशक्ति खुराना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके घर लक्ष्मी आई है। जिसका स्वागत उन्होंने बड़े ही प्यार से किया है। साथ ही अपारशक्ति ने लाडली के नाम का खुलासा भी कर दिया है. उन्होंने बेटी का नाम Arzoie A. Khurrana रखा है। जो बेहद प्यारा है और यूनिक भी। बच्ची को जन्म देने के बाद अपारशक्ति की पत्नी आकृति आहूजा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं जल्द ही वो अस्पताल से भी डिस्चार्ज हो जाएंगे।

More Stories
मुकेश अंबानी के बच्चों के लिए कोई वेतन नहीं, केवल भुगतान किया जाएगा…
नसीरुद्दीन शाह ने किया RRR और Pushpa को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- ‘मैं ऐसी फिल्म देखने कभी न जाऊं’
एशियाड में चौथे दिन भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर