जीत के लिए भारत को चाहिए 8 विकेट
जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर (46) और रैसी वान डेर डूसेन (11) नाबाद पर हैं। एडेन मार्करम 31 और कीगन पीटरसन 28 रन बनाकर आउट हुए। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ और अफ्रीकी टीम को मैच जीतने के लिए 122 रन बनाने हैं। वहीं, टीम इंडिया को 8 विकेट की दरकार है।
अफ्रीका ने पहले दो विकेट 93 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन टीम के कप्तान डीन एल्गर एक छोर संभालकर मैदान पर डटे रहे। एल्गर और डूसेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं। एल्गर 121 गेंदें खएल चुके हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल