खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का ‘चीयर4इंडिया’ गाना बुधवार को लॉन्च किया और लोगों से टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का ऑफिशियल गीत तैयार किया।इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और इसे शेयर करने की अपील करता हूं, साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल का समर्थन करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं।’
More Stories
Moods of Nafis Khan
Apple iPhone 16 सीरीज़: जानिए नए iPhones में क्या होंगे धमाकेदार बदलाव!
विनेश फोगाट की कांग्रेस में एंट्री से बृज भूषण का गुस्सा: खेल या राजनीति का नया मोड़?