कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। अब तक 68 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। दिनों दिन टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले महीने यानी अगस्त में भारत ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जो जी-7 देशों में लगाए गए कुल टीके से भी अधिक है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित देशों का समूह है। इसमें कनाडा, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका और जापान शामिल हैं। अगस्त में इन सातों देशों में से जापान में कोरोना रोधी वैक्सीन की सबसे ज्यादा चार करोड़ डोज लगाई गईं। इसके बाद अमेरिका में 2.3 करोड़, फ्रांस में 1.3 करोड़, जर्मनी में 90 लाख, इटली में 80 लाख, ब्रिटेन में 50 लाख और कनाडा में 30 लाख डोज दी गईं। अगर इन सातों देशों में अगस्त में लगाई डोज को जोड़ दें तो यह कुल 10.1 करोड़ होती है। जबकि, भारत में इस दौरान 18 करोड़ डोज लगाई गईं।
More Stories
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?