19-06-2023, Monday
IMF पाकिस्तान को लोन देने के लिए तैयार नहीं
जून के आखिर तक पाकिस्तान को चाहिए 4 अरब डॉलर
पाकिस्तान में 9 जून को पेश किए गए बजट से इंटनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) काफी नाराज है। माना जा रहा है कि IMF से पाकिस्तान को नया लोन मिलना बेहद मुश्किल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- पाकिस्तान सरकार को डिफॉल्ट से बचने के लिए इस महीने के आखिर तक 4 अरब डॉलर की जरूरत है। इस फंड के बगैर वो पुराने कर्ज की किश्तें तक नहीं चुका सकेगा।

More Stories
2025 Myanmar Earthquake: 186 से अधिक मौतें, 1000 से ज्यादा घायल
बांग्लादेश में सत्ता की खींचतान ; क्या तख्तापलट की आहट में लौटेंगी शेख हसीना?
भारत-चीन संबंधों की नई गाथा: मतभेद, विवाद और कूटनीति का खेल!