19-06-2023, Monday
IMF पाकिस्तान को लोन देने के लिए तैयार नहीं
जून के आखिर तक पाकिस्तान को चाहिए 4 अरब डॉलर
पाकिस्तान में 9 जून को पेश किए गए बजट से इंटनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) काफी नाराज है। माना जा रहा है कि IMF से पाकिस्तान को नया लोन मिलना बेहद मुश्किल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- पाकिस्तान सरकार को डिफॉल्ट से बचने के लिए इस महीने के आखिर तक 4 अरब डॉलर की जरूरत है। इस फंड के बगैर वो पुराने कर्ज की किश्तें तक नहीं चुका सकेगा।

More Stories
भारत बना उभरता हुआ हथियार बाज़ार सस्ते कर्ज़ के ज़रिए बढ़ती पकड़..!
भगवा ध्वज से चीन को चुनौती: शिवाजी, राणा सांगा और संघ की नई पहल
Katy Perry ने रचा अंतरिक्ष इतिहास: ब्लू ओरिजिन की पहली ऑल-फीमेल स्पेस फ्लाइट सफल