01-07-2023, Saturday
चंद महीने दिवालिया होने से बच जाएगा PAK
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर का लोन जारी करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि पाकिस्तान सरकार और IMF के बीच यह डील 30 जून को हुई। ये इसलिए बेहद अहम है, क्योंकि 30 जून को ही पाकिस्तान को मिला IMF का पिछला पैकेज खत्म हो रहा था।
इसके मायने ये हैं कि अगर 30 जून तक यह डील नहीं हो पाती तो उसे नए सिरे से और नए पैकेज के लिए IMF से बातचीत करनी पड़ती और बहुत मुमकिन है कि तब तक तो पाकिस्तान दिवालिया हो जाता।
More Stories
पाकिस्तान की संसद में घुसा जूता चोर, एक दो नहीं बल्कि उड़ा ले गया 20 जोड़े, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तान के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव, 42 अबज के खर्च के साथ अन्य खर्च मिलकर 47 अबज तक आंकड़ा पहुंचने की संभावना
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला