CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Friday, September 20   2:39:59

सियाचिन पर तैनात सैनिकों के लिए कपड़े बनाएगा IIT दिल्ली

IIT दिल्ली अब सुरक्षा बलों के लिए स्मार्ट सुरक्षात्मक कपड़े भी तैयार करेगा। देश की सरहदों की सुरक्षा के लिए हाई एल्टीट्यूट वाले सियाचिन और ग्लेशियर जैसे क्षेत्रों में तैनात होने वाले सैनिकों के लिए स्मार्ट प्रोटेक्टिव क्लोदिंग तैयार करेगा। इसमें परिधान, उपस्कर, बैलिस्टिक हथियारों से सुरक्षा प्रदान करने वाले कपड़ें, सेंसर फिटेड कपड़े शामिल होंगे।
IIT दिल्ली के R&D के डीन का कहना है की आत्मनिर्भर भारत के तहत आईआईटी दिल्ली और कानपुर स्थित भारत सरकार के उपक्रम, ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड के बीच करार हुआ है। समझौते के तहत अब IIT दिल्ली और TCL सियाचिन और ग्लेशियर जैसे हाई एल्टीट्यूड वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए परिधान और उपस्कर, बैलिस्टिक हथियारों से सुरक्षा प्रदान करने वाले और सेंसर फिटेड कपड़ों के अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।