CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   9:33:58

25 राज्यों में दो दिन भारी बारिश का अनुमान

27-06-2023, Tuesday

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लैंडस्लाइड

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 20 घंटे बाद खुला 10KM लंबा जाम

मध्यप्रदेश राजस्थान समेत 25 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे बह गया।खराब मौसम के चलते श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा में जा पहुंची। बाद में इस फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।देशभर में बारिश से 6 राज्यों में 22 लोगों की जान गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब तक देश के 80 फीसदी हिस्से तक पहुंच चुका है।
उधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश की वजह से पिछले 20 घंटे में लैंडस्लाइड की दूसरी घटना हुई। इस वजह से चंडीगढ़-मनाली NH-21 सात मील और चार मील के पास 20 घंटे बंद रहा।इससे रूट पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं। 20 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे का सिंगल लेन शुरू कर दिया गया।वहीं,उत्तराखंड में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बह गया है। CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।