27-06-2023, Tuesday
हिमाचल प्रदेश के मंडी में लैंडस्लाइड
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 20 घंटे बाद खुला 10KM लंबा जाम
मध्यप्रदेश राजस्थान समेत 25 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे बह गया।खराब मौसम के चलते श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा में जा पहुंची। बाद में इस फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।देशभर में बारिश से 6 राज्यों में 22 लोगों की जान गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब तक देश के 80 फीसदी हिस्से तक पहुंच चुका है।
उधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बारिश की वजह से पिछले 20 घंटे में लैंडस्लाइड की दूसरी घटना हुई। इस वजह से चंडीगढ़-मनाली NH-21 सात मील और चार मील के पास 20 घंटे बंद रहा।इससे रूट पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गईं। 20 घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे का सिंगल लेन शुरू कर दिया गया।वहीं,उत्तराखंड में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बह गया है। CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।
More Stories
गुजरात में शीतलहर की वापसी और बिन मौसम बारिश की संभावना: अंबालाल पटेल की मौसम भविष्यवाणी
गुजरात मौसम विभाग का पूर्वानुमान: राज्य में ठंड का कहर जारी, दो दिन बाद टूटेगा सीजन का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड
गुजरात में हाड़ कंपाने वाली ठंड: 9 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, 5.6 डिग्री के साथ नलिया सबसे ठंडा