गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से शुरू हुआ है और आज 3 मार्च को वित्त मंत्री कनू देसाई गुजरात राज्य का साल 2022-23 का करीब 2.35 लाख करोड़ रुपये का बजट पहली बार पेश कर रहे है।यह भूपेंद्र पटेल सरकार का आखिरी बजट होगा। चुनावी साल के दौरान बजट फुलगुलाबी और बिना टेक्स होगा। जिसमें किसानों, युवाओं के साथ साथ उद्योगपतियों के लिए लाभकारी योजनाओं की भरमार होगी।वित्त मंत्री कनू देसाई का पहला बजट अनुमानित रु 2.35 लाख करोड़ का होने की उम्मीद है।वित्त मंत्री कानू देसाई के बजट का सीधा असर आगामी विधानसभा चुनाव पर जरूर पड़ेगा। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ साथ शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लाएगी। इस बार, ऐसे संकेत हैं कि सरकार बजट अवधि के दौरान कोई अतिरिक्त कर लगाने की योजना नहीं बना रही है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान