CATEGORIES

October 2023
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
October 3, 2023

IPL में खिलाड़ियों की GPS ट्रैकिंग

03 Apr. Vadodara: IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए BCCI ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का फैसला किया है। इसके तहत बायो बबल में मौजूद हर खिलाड़ी की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए GPS डिवाइस की मदद ली जाएगी। यह डिवाइस रिस्ट बैंड या चेन के रूप में होगी जो हमेशा खिलाड़ियों को होटल कमरे से बाहर निकलने पर पहननी होगी। जैसे ही खिलाड़ी बायो-बबल एरिया से बाहर होंगे, इस डिवाइस से आवाज आएगी और खिलाड़ी अलर्ट हो सकेंगे। डिवाइस सेंट्रल पैनल से जुड़ा होगा।

बायो-बबल का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों को 7 दिन क्वारैंटाइन रहकर कोरोना जांच से गुजरना होगा। पूरी लीग के लिए हर टीम के साथ 4-4 कोरोना अधिकारी की नियुक्ति की गई है। लीग का पहला मैच 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 30 मई को होगा।