Indian Medical Association ने 8 मई को केंद्र स्वास्थ मंत्रालय को एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, कोरोना के इस संकट से लड़ने के लिए स्वास्थ मंत्रालय कमज़ोर रहा है और साथ ही में संक्रमणकी चैन तोड़ने के लिए देश भर में पुर्ण लोकडाउन की मांग भी सामने रखे हैं।
इस पर IMA का ऐसा कहना था की मंत्रालय ने उनकी इस सलाह को नहीं माना और उसे खारिज कर दिया।
Oxygen की कमी को लेकर IMA ने कहा कि, Oxygen का संकट दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है, और भरी संख्या में लोग अपनी जानें गवा रहें हैं, देश में oxygen पर्याप्त मात्रा में हैं लेकिन उसके distribution में दिक्कतें आ रहीं है।
लेकिन अफसोस की बात यह है की यह सभी सुझाव और बातें, सरकार और उनके मंत्रालय के तरफ से पूरी तरह खारिज कर दिए गए है
More Stories
अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज, देखकर उड़ जाएंगे होश
चीन में जारी एशियाई खेलों में भारत रच रहा है इतिहास
क्या आपको भी मैटरनिटी लीव के बाद ऑफिस जाने में गिल्ट हो रहा है? ध्यान रखें ये बातें