गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गिरोह को पकड़ने में सूरत SOG को सफलता मिली है। एसओजी पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर से 64 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे।
इस मामले एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग बेग के अंदर रेकजिन में खास केमिकल के इस्तेमाल के साथ सोना लाते थे।पुलिस ने 924 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपए है।

More Stories
छोटाउदयपुर में पारिवारिक चुनावी संघर्ष, एक ही परिवार के 4 सदस्यों के बीच महामुक़ाबला
ट्रंप ने पीएम मोदी को दी खास भेंट, फोटोबुक पर लिखा— ‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट!’
वडोदरा में लव जिहाद का मामला: मोहसिन ने मनोज बनकर विवाहिता को फंसाया, बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव