ईरान में एक फाइटर जेट F-5 एक स्कूली बिल्डिंग पर जा गिरा।ईरान के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ में यह दुर्घटना हुई. अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में 3 लोग मारे गए जिसमें दो क्रू मेंबर और एक उस रास्ते से जा रहा व्यक्ति शामिल है. स्थानीय अधिकारी मोहम्मद – बाघेर होनारवर ने स्थानीय मीडिया से कहा, “सौभाग्य से कोरोना महामारी की वजह से यह स्कूल बंद था.” पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में आपात कार्य के प्रमुख होनवर ने बताया, “ईरान का यह फाइटर जेट ट्रेनिंग मिशन पर था जब सुबह 9:00 am बजे वो शहर के बीचों-बीच आ गिरा.” स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी के प्रमुख ने बताया कि विमान स्कूल की बाहरी दीवार पर क्रैश हुआ और क्रू के अलावा मारा गया व्यक्ति एक स्थानीय निवासी था.
More Stories
‘मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला गया’, सीएम आतिशी का केंद्र पर हमला
Panda Parenting: बच्चों की परवरिश का एक नया तरीका
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान और नतीजों की तारीखों का एलान, जानें पूरी जानकारी