झारखंड : प्रवर्तन निदेशालय (ED) रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। इसके पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से अकूत दौलत मिली थी।
इस घोटाले में अब राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस मामले में भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “6-7 महीने पहले वीरेंद्र राम के यहां रेड हुई थी उसके पास डायरी पकड़ी गई थी जिसमें कई विधायकों का नाम था और मंत्री आलमगीर आलम के सचिव का नाम था कि ये सब टेंडर मैनेज करते हैं। उसी के सिलसिले में ED ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इसकी जांच होनी चाहिए।”
वहीं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, “संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं और हमारे पीएस हैं। हम पीएस का चुनाव अनुभव के आधार पर करते हैं। जो आप देख रहे हैं वहीं हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं। ED का क्या निष्कर्ष आएगा वह देखा जाएगा।”
More Stories
महाराष्ट्र में Bird Flu की पुष्टि के बाद फैला, ‘अलर्ट ज़ोन’ में 10 किमी का ये क्षेत्र
सरकारी कार्यालयों में ChatGPT और DeepSeek का उपयोग वर्जित, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मतदान में जुटे बड़े नेता, चुनावी माहौल में नई उम्मीदें और आरोपों का खेल