CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 29   5:47:37
jharkhand cash case

Jharkhand में बरामद नोटों का जखीरा, नौकर के यहां ED को मिली भारी मात्रा में नगदी

झारखंड : प्रवर्तन निदेशालय (ED) रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।

ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। इसके पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से अकूत दौलत मिली थी।

इस घोटाले में अब राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस मामले में भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “6-7 महीने पहले वीरेंद्र राम के यहां रेड हुई थी उसके पास डायरी पकड़ी गई थी जिसमें कई विधायकों का नाम था और मंत्री आलमगीर आलम के सचिव का नाम था कि ये सब टेंडर मैनेज करते हैं। उसी के सिलसिले में ED ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इसकी जांच होनी चाहिए।”

वहीं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, “संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं और हमारे पीएस हैं। हम पीएस का चुनाव अनुभव के आधार पर करते हैं। जो आप देख रहे हैं वहीं हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं। ED का क्या निष्कर्ष आएगा वह देखा जाएगा।”