CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 5, 2024

कुत्तों के हमले का आतंक पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एसजी ने बताया गंभीर खतरा

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के काटने पर कुशोर की मौत के मामले ने अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं है। सोमवार को कुत्ते के काटने और किशोर के मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया गया। एक वकील ने CJI बेंच से कहा कि कृपया इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लें। इस पर CJI ने कहा हम देखते हैं।

इस केस में एसजी तुषार मेहता ने कहा कि वो पिता-पुत्र का वीडियो बहुत हृदयविदारक था। काफी पीड़ा देने वाला था। एसजी तुषार मेहता ने आगे कहा कि यह एक गंभीर खतरा है। हाल ही में यूपी के एक पिता और बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां रैबीज के चलते लाचार पिता की गोद में बच्चे की मौत हो गई।

इस दौरान वकील कुणाल चटर्जी अपना घायल हाथ लेकर सामने आ गए। बता दें कि हालही में उन्हें भी कुत्ते ने काट दिया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई ने पूछा क्या हुआ था? वकील कुणाल चटर्जी ने कहा कि 5 कुत्ते मुझ पर टूट पड़े थे। सीजेआई ने कहा कि यदि आपको चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है तो मैं रजिस्ट्री से इस पर गौर करने के लिए कह सकता हूं।

पूरा मामला

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। इसमें गाजियाबाद जिले के वियजनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में 14 साल के बच्चे ने एक पालतू कुत्ते के काटने के बाद पिता की बाहों में दम तोड़ दिया। रैबीज होने के वजह से बच्चे की मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। आठवीं कक्षा के छात्र शहवाज को एक कुत्ते ने डेढ़ महीने पहले काट दिया था। लेकिन, उसने डर के कारण यह बात अपने मां-पिता तो नहीं बताई थी।