आजमगढ़ के निजामाबाद क्षेत्र के शंघईपुर जोगियाने में शुक्रवार शाम को एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट जाने से दस लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के कई घर भी प्रभावित हुए हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सदर भी राहत बचाव कार्य में जुटे थे। शंघईपुर जोगियाने गांव निवासी लालमन की बहु साधना पत्नी गुल्लू शुक्रवार शाम करीब छह बजे गैस पर खाना बना रही थीं। तभी गैस रिसाव होने से सिलिंडर में आग लग गई और सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलिंडर फटने से लालमन व शहबाज के घर की छतें गिर गईं।
More Stories
लव मैरिज के बाद रोमांस कम क्यों हो जाता है? जानिए 5 बड़े कारण
ऐसा मंदिर जिसकी प्रेरणा से बना था भारतीय संसद भवन, कई रहस्यों और किस्सों से भरा
चर्चित अलवी बैंक के पूर्व डायरेक्टरों को मिली निर्दोष रिहाई