राहुल गांधी ने राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में चुनावी सभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है अडाणी की सरकार बनेगी और चलेगी। वहीं कांग्रेस की गारंटी का मतलब है कि किसान, मजदूर, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और छोटे दुकानदारों की सरकार चलेगी।
राहुल ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने का वादा भी दोहराया। राहुल ने भाजपा को अमीरों की और कांग्रेस को गरीब-किसानों की सरकार के तौर पर पेश किया। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो गहलोत सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत बंद कर दी जाएगी। पिछली सभाओं के जैसे इस बार भी अडाणी का नाम लेकर भाजपा को घेरा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल