राहुल गांधी ने राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में चुनावी सभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है अडाणी की सरकार बनेगी और चलेगी। वहीं कांग्रेस की गारंटी का मतलब है कि किसान, मजदूर, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और छोटे दुकानदारों की सरकार चलेगी।
राहुल ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने का वादा भी दोहराया। राहुल ने भाजपा को अमीरों की और कांग्रेस को गरीब-किसानों की सरकार के तौर पर पेश किया। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो गहलोत सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत बंद कर दी जाएगी। पिछली सभाओं के जैसे इस बार भी अडाणी का नाम लेकर भाजपा को घेरा।

More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?