अमृतसर में ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग के रेनोवेशन पर कांग्रेस नेताओं की राय बंट गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे अभद्र क्रूरता बताया था। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा। इस स्मारक को 102 साल हो गए थे, इसलिए रेनोवेशन की बहुत जरूरत थी। वहां से कुछ हटाने के मामले पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं।बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इसका उद्घाटन किया था। इसमें कैप्टन अमरिंदर भी शामिल हुए थे।
More Stories
Fukrey3: कॉमेडी लोडेड फुकरापंती देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन शुरू हो रही एडवांस बुकिंग
कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल-खरगे, केंद्र सरकार पर किया तीखा प्रहार
गुजरात: इस गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता, सड़कों पर किसी संप्रदाय का नहीं बल्कि लहराता है ‘तिरंगा झंडा’