चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दिल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत को रद्द करने की याचिका दायर की गई है। इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने 25 अगस्त को सुनवाई का आश्वासन दिया है। सीबीआई ने दुमका, डोरंडा, चाईबासा और देवघर मामलों में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में आरजेडी प्रमुख लालू यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी। सीबीआई ने आज उच्च न्यायालय के इन सभी आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
आपको बात दें कि लालू प्रसाद यादव को झारखंड के दुमका, देवघर, चाईबासा और डोरंगा कोषागार से धोखाधड़ी से पैसे निकालने से जुडे़ चारा घोटाले मामले में दोषी ठहराया गया था। 75 साल के लालू सभी जमानत पर बाहर हैं। तबियत खराब का हवाला देते हुए लालू ने जमानत के लिए अप्लाई किया था। इस मामले को लेकर उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?