हालही में दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक भोजनालय के मालिक को राम भगवान की फोटो वाली डिस्पोजल प्लेटों में बिरयानी परोसने के मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जांच के दौरान पता चला कि उस मालिक ने एक फैक्ट्री से 1000 प्लेटें खरीदी थी जिसमें से 4 प्लेटों पर रामजी की तस्वीर छपी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक मालिक इस बात से बिलकुल अज्ञात था।
दरअसल यह मामला तब सामने आया जब शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी से भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेटों पर बिरयानी बेचने की सूचना मिली थी। किसी ने पुलिस को बताया था कि उस भोजनालय में रामजी की तस्वीर वाली प्लेट में बिरयानी परोसकर दी जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो पहले से ही कुछ लोग दूकान के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें वह प्रदर्शन रोकने को कहा गया लेकिन, वे कई बार समझाने पर भी वह नहीं माने। आखिरकार इस मामले की उचित जांच की जाएगी ऐसा आश्वासन मिलने के बाद वहां का गर्म माहौल ठंडा हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदार को CrPC की धारा 107/151 (निवारक हिरासत) के तहत हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि कुछ समय बाद उसे छोड़ भी दिया गया। लेकिन वहां की प्लेटें जब्त कर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन जांच की जा रही है।
More Stories
गुजरात में फर्जी ED टीम का सनसनीखेज कारनामा: ज्वेलर से 22 लाख रुपये की लूट,12 आरोपी गिरफ्तार
वडोदरा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत संगोष्ठी, साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी
छत्तीसगढ़ में सियासी समीकरण बदलने की तैयारी, प्रदर्शन पर तय होगी मंत्रियों की जिम्मेदारी