21-06-2023, Wednesday
रथयात्रा देख रहे एक युवक की मौत
बालकनी गिरने से 3 बच्चों समेत 38 घायल
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान दो मंजिला इमारत की बालकनी गिर गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 38 लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। हादसे के पीछे महानगर पालिका की लापरवाही सामने आई है।
रथ यात्रा मार्ग के जर्जर घरों को नोटिस दिया जाना था, लेकिन जांच के बाद भी इस मकान के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। हादसे के बाद जब घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब नगर पालिका की टीम नोटिस लेकर टूटे हुए घर के मालिक के पास पहुंच गई।
More Stories
बन रहा है इस सर्दियों में गुजरात घूमने का प्लान, तो देखें ये डेस्टिनेशन
वर्ल्ड कप फाइनल मैच के चलते अहमदाबाद में चुस्त सुरक्षा व्यवस्था, हाउसफुल हुए सारे होटल
कच्छ के सफेद रेगिस्तान में Rann Utsav की शुरूआत, टेंट सिटी का लुफ्त उठाने पहुंचे पर्यटक