केरल में जीका वायरस का एक और नया मामला सामने आया है। एक और व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के अब तक 38 मामले सामने आये हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने एक बयान में कहा कि जीका वायरस की जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पाई गई। उनके अनुसार इस संबंध में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था। मंत्री ने बताया कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य फिलहाल संतोषजनक है तथा आठ मरीज उपचाराधीन हैं।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान