17-07-2023
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन के मेंस सिंगल्स फाइनल में 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हरा दिया। अल्कारेज ने 5 सेट में 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से मैच जीता। उन्होंने पहली बार विम्बलडन और दूसरी बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। अल्कारेज ने पिछले साल US ओपन का खिताब जीता था।अल्कारेज ने जोकोविच के 8वीं बार विंबलडन जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। अलकरेज विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले और खिताब जीतने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी हैं। इससे पहले सेंटाना ने 1966 में और राफेल नडाल ने 2008 और 2010 में खिताब जीता था। अलकरेज सबसे कम उम्र में विंबलडन का फाइनल खेलने वाले स्पेनिश खिलाड़ी हैं।
More Stories
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’
Election Results 2024 LIVE: BJP की बड़ी जीत, महायुति ने बहुमत का आंकड़ा किया पार