CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   11:54:00
Shah Rukh Khan's film Jawan

‘JAWAN’ की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग, पहले दिन ही दिन करोड़ों के टिकट SALE

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ ने उनके ही बनाए हुए रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ दिया है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद किंग खान के फैंस ने एकवांस बुकिंग कर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। इस दौरान जवान की पहले दिन की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा सामने आया है। इसे जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। यह अपने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई करने वाली है। नेशनल मल्टीप्लेक्सों में एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई में सुबह 6 बजे के शोज भी फुल हो चुके हैं।

किंग खान की अपकमिंग फिल्म जवान सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस में लगातार एडवांस बुकिंग की जा रही है। इनके आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर और आईनॉक्स- 2,03,000 और सिनेपोलिस- 43,000 में एडवांस बुकिंग हुई है। मतलब इन तीनों चैनों पर जवान की कुल 2,46,000 बुकिंग हुई है।

https://twitter.com/JawanKiSena/status/1698569198388277667

इनमें से सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दिल्ली एनसीआर 39,535 में हुई है। उसके बाद मुंबई में 39,600, बेंगलुरु में  39,325 हैदराबाद 58,898 और कोलकाता 40,035 में एडवांस बुकिंग की गई है। वहीं यदि पूरे देश की बात की जाए तो जवान के पहले दिन के लिए कुल 5,17,700 बुकिंग हो चुकी है।

आपको बता दें कि एसआरके की जवान जन्माष्टमी के दिन रिलीज होने जा रही है। ऐसे में जहां फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलेगा, वहीं गुरुवार को रिलीज के कारण इसे चार दिनों की के विकेंड का फायदा मिलेने वाला है। जवान ने तीन दिनों में एडवांस बुकिंग से 16.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में अब तक सबसे अध‍िक 5.29 लाख टिकट हिंदी 2D वर्जन में बिके हैं।