29-11-2023
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक फेसबुक अकाउंट से सलमान को यह धमकी दी गई है। इस अकाउंट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई है। मुंबई पुलिस ने इसके बाद सलमान की सुरक्षा का एक बार फिर से जायजा लिया है। पिछले हफ्ते पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिल चुकी है।
इस बार गिप्पी ग्रेवाल को संबोधित करते हुए सख्श ने लिखा- तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचा ले। यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है। इस भ्रांति में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। कोई भी तुम्हें बचा नहीं सकता।
तुमने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर कैसे प्रतिक्रिया दी वो हमने देखा। हम सभी जानते हैं कि वह कैसा आदमी था। उसके क्रिमिनल के साथ संबंध थे। अब तु हमारे रडार पर है। इसे एक ट्रेलर मानो। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जिस भी देश तु जाना चाहता है, वहां जा सकता है। पर ध्यान रख, मौत को वीजा की आवश्यकता नहीं है। यह अनिवार्य रूप से आती है।
More Stories
वडोदरा के UTI म्यूचुअल फंड की ऑफिस में आग, Video में देखें तबाही का मंजर
कोर्ट रूम ड्रामा में एक साथ नजर आएंगे करीना, शबाना और जयदीप
मेरठ में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, भीड़ अनियंत्रित होने से हज़ारों लोग घायल