आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा में 120 सीट जीतने का दावा कर रही है,लेकिन पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता दोनों ही दलबदल में लगे हुए हैं ।सोमवार को करीब एक सौ आप नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये।गुजरात भाजपा के प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम पर सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के करीब एक सौ नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया, महामंत्री प्रदीपसिंह वाघेला की मौजूदगी में इन सभी ने केसरिया खेस धारण कर लिया। इससे पहले आप के युवा अध्यक्ष महिपत सिंह चावडा, सूरत जिला अध्यक्ष बटुक भाई तथा दो दिन पहले ही आणंद जिले के एक दर्जन पदाधिकारियों ने आप से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
More Stories
क्या है राजस्थान की सीटों का गणित
MP: अगला मुख्यमंत्री का चेहरा कौन!! कवायद का दौर शुरू
आखिर कैसे बच गए भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी, ये अब भी बड़ा सवाल??