14-02-2024
हालही में ओडिशा के बरहामपुर से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आ रही है कि अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक महिला चिता से उठकर अचानक बैठ गई। यह देखकर वहां पर मौजूद लोग घबरा गए।
असल में 1 तारीख को हुए एक हादसे में, एक 52 साल की औरत जल गई थी। पैसों की तंगी की वजह से अस्पताल में कुछ दिन इलाज होने के बाद परिवारवाले उसे घर वापस ले आए। यह हादसा होते ही उस औरत के पति सीबाराम उन्हें बरहामपुर के MKCG अस्पताल ले गए थे। घर लाने के बाद जितना हो सकता था उतने पैसों में दवाइयां ले आते थे।
आपको बता दें कि इस औरत का आधा शरीर बुरी तरह से जल चूका था। उनकी हालत काफी गंभीर थी। पैसों की तंगी के कारण घर पर ही इलाज चल रहा था। लेकिन परिवार वालों ने उनकी बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। 12 फरवरी की सुबह जब उनके पति उन्हें उठाने गए तो वह नहीं उठीं। गांव वालों को इसकी जानकारी देते ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गयी थी। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए सबसे चंदा इकठ्ठा किया गया था।
अगले दिन सुबह गांव वालों के साथ शव को श्मशान ले जाया गया था। जैसे ही मुखाग्नि देने का समय हुआ, वो अचानक उठकर बैठ गई थी। यह सब कुछ देखकर गाँवाले चौंक गए थे। और कुछ लोग डर गए थे। जब वहां मौजूद लोगों को यकीन हो गया कि वह औरत ज़िंदा है, तो उन्हें घर ले जाने के लिए उन लोगों ने वॉर्ड कॉरपोरेटर से दोबारा गाड़ी भेजने को कहा था। यह सब घटना केवल डेढ़ घंटे के अंदर घटी थी।
More Stories
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी