छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले के खिलाड़ी श्रीमंत झा ने भारत का नाम रोशन किया है, श्रीमंत झा ने कजाकिस्तान में हो रहे वर्ल्ड पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
भारत के श्रीमंत झा ने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर लिया है।उन्होंने पैरा आर्म रेसलिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.।पीआईयूएच वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए श्रीमंत झा कजाकिस्तान की निकिता चेबाकोव, जॉर्जिया की रति अराबुली को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह आयोजन कजाकिस्तान में 24 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित किया गया है।उन्होंने अपने माता-पिता, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जिंदल स्टील एंड पावर के अध्यक्ष नवीन जिंदल का आभार जताया है।
श्रीमंत झा ने इस पर कहा की ‘ उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और यह एक महत्वपूर्ण कदम है।अब मेरा ध्यान आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर है।मैंने आज जो हासिल किया है उसे दोहराना चाहूंगा।मैं जन्म से दिव्यांग हूं लेकिन फिर भी अपने देश के लिए पदक जीत रहा हूं.’ श्रीमंत अब वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया नंबर 1 पैरा-आर्म रेसलर बन गए हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल