गुजरात राज्य में ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कोरोना केस में भी उछाल सामने आया है। चुनाव और शादी की सीजन के चलते कोरोना फिर एक बार सर उठा रहा है।गुजरात की स्कूलों में भी 33 से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं। जिसका असर अब छात्रों की परीक्षाओं पर पड़ा है। सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा और 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2 सप्ताह पीछे की गई है। गुजरात सरकार द्वारा अब बोर्ड परीक्षा 14 मार्च के बजाय 28 मार्च से ली जाएगी और गर्मियों की छुट्टियां भी शिक्षा विभाग द्वारा 2 सप्ताह postponed की गई है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित