काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव सैयद एम यासीन ने कहा कि जितनी खुशी हिंदू भाइयों को हुई है, उतनी ही हम सभी को भी है। कहा कि जिस समय धाम का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में थे, उस समय मस्जिद में नमाजी आ रहे थे।
एक तरफ अजान तो दूसरी ओर धाम के लोकार्पण का कार्य बड़े शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। यह खुशी की बात है कि यहां काम अच्छा हुआ है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से ज्ञानवापी मस्जिद की इंतेजामिया समिति के लोग भी खुश हैं। यासीन ने कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद मस्जिद सुरक्षित हुई है।
जिस समय लोकार्पण हो रहा था, उस समय नमाजियों को मस्जिद जाने में कोई परेशानी नहीं हुई। अदालत में जो मुकदमे चल रहे हैं, वह चल ही रहे हैं। हम सभी मुकदमों का सामना करने के लिए तैयार हैं। अमर उजाला से बातचीत में सैयद एम यासीन ने कहा कि ज्ञानवापी एक ऐतिहासिक मस्जिद हैं और इसका प्रबंधन भी मुसलमानों की समिति के माध्यम से होता है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित